“शुभ कामना सन्देश”

"जाग्रत युवा शक्ति ही, राष्ट्रीय स्वाभिमान का प्रतीक हैं।" भारत का इतिहास अनेको युवा क्रान्तिकारियों , संन्यासियों , बलिदानियों और श्रेष्ठ वैज्ञानिकों के उदात्त जीवन की श्रेष्ठ गाथाओं से भरा हुआ हैं।

आज भी भारत का वह युवा शक्ति प्रवाह अवरुद्ध नही हुआ हैं, क्योंकि चन्द्रगमन अभियान प्रणेता श्री राकेश शर्मा, अन्तरिक्ष यात्री, वैज्ञानिक कु. कल्पना चावला, मिसाइल मैन डा. ए.पी.जे. कलाम जैसी महान विभूतियों ने अपने देश भारत का कीर्तिध्वज फहराकर विश्व में भारत माता का गर्व से मस्तक ऊँचा किया हैं। यह हम सभी के प्रेरणाप्रद और अनुकरणीय आदर्श रहेगा। डा.ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (महामहिम पूर्व राष्ट्रपति, मिसाइल मैन, भारतरत्न) महान वैज्ञानिक ने कहा था स्वपन वो नही होते जो सोते हुए देखे जाते हैं। बल्कि स्वपन वे होते हैं जो पूर्ण होने तक चैन की नींद नही आने देते। यही श्रेष्ठ विचार सभी के लिए प्रेरणा प्रद वना रहे। इसी के साथ सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य एवं यशस्वी जीवन के लिए मेरी हार्दिक शुभ कामनायें।

Our Message

32

Teachers

11

Class Types

30

Class Rooms

935

Students

Our Teachers

Our Events

Toppers Students