अवकाश के सम्बन्ध में:-
अधिकतर, अभिभावक अपने घर के कार्यों, शादी, विवाह, फैमिली फंक्शन आदि को अधिक महत्व देते हुए, बच्चों की अनावश्यक छुट्टी की स्कूल से मांग करते हैं और बच्चों को, स्कूल नही भेजते जिससे बच्चे को अनवरत पढ़ाई में अवरोध पैदा होता है। विद्यालय में बिना सूचित किए, घर के कार्यों में, बच्चे को संलग्न कर लेते हैं।
विद्यालय, इस प्रकार की मानसिकता की अनुमति प्रदान नही करता है कि जिसमें बच्चे का अहित हो। अतः इस प्रकार की कोई स्वतंत्रता विद्यालय नही देता है। इस पर, तुरन्त प्रभाव से कार्यवाही की जाएगी।