प्रवेश के समय सभी कक्षाओं में विद्यार्थियों से प्रवेश शुल्क नही लिया जाता हैं। केवल मासिक शिक्षण फीस ही ली जाती हैं। यह फीस 3 किश्तों (3 स्टाल मेन्ट) में ली जाती हैं। 31 मई तक पूरी फीस एक साथ जमा करने पर अभिभावक को विशेष छूट 10% लैस करके फीस जमा करने की भी सुविधा हैं। किसी अभिभावक के 4 पाल्य एक साथ विद्यालय में पढ़ने पर 1 का शिक्षण शुल्क मुक्त होता हैं। केवल जनरेटर, वाहन आदि का ही शुल्क लिया जाता हैं।
किसी भी कक्षा में प्रवेश से पहले प्रवेश परीक्षा होती हैं। तभी एडमिशन होता हैं। इसके लिए 3 शिक्षकों की प्रवेश कमेटी का निर्णय मान्य होता हैं। पूर्व कक्षा का पास रिजल्ट कार्ड व टी.सी. तथा आधार कार्ड लाना आवश्यक रहता हैं।